हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं शुभ लाभ (Shubh Labh )के बारे में. आप सब जानते ही होंगे की शुभ लाभ का प्रयोग कहां किया जाता है अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शुभ लाभ क्या है क्या इसका प्रयोग है और इसका प्रयोग क्यों किया जाता है शुभ लाभ को हिंदू धर्म के अंदर शुभ माना जाता है
हिंदू धर्म में शुभ लाभ किसी त्योहार या किसी पूजा करते समय लिखा या उसके किसी प्रारूप को जो पहले से बना हुआ हो जिस पर शुभ लाभ लिखा हो का प्रयोग कहते हैं हिंदू परंपराओं के अनुसार शुभ लाभ कोई साधारण शब्द नहीं है Shubh Labh -शुभ लाभ गणेश जी के पुत्रों के नाम पर रखा गया है और आप सभी लोग जानते ही होंगे किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सबसे पहले हम गणेश जी की पूजा करते हैं ऐसा हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि किसी भी मंगल कार्य को शुरू करने से पहले गणेश की पूजा करना आवश्यक होता है इससे सारे काम अच्छे ढंग से होते हैं और कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होती. तो यह शुभ लाभ जिसके बारे में हमने आपको थोड़ा बहुत बताया है
Contents
Shubh Labh -शुभ लाभ घर में कैसे कहां प्रयोग करें
जैसा कि हमने पहले बताया कि शुभ लाभ का प्रयोग हम पूजा के समय भी करते हैं परंतु किसी त्योहार के समय हम घर के बाहर दरवाजों के बाहर शुभ लाभ बना सकते हैं यह घर में नकारात्मक शक्तियों को प्रवेश करने से रोकता है शुभ लाभ आप सिंदूर या किसी चिकनी मिट्टी से अपने घर के बाहर बना सकते हैं शुभ लाभ चारों तरफ से देखने पर समान रूप से दिखाई देता है भारत के अंदर हिंदू धर्म के अनुसार सबसे ज्यादा शुभ लाभ दीपावली के समय पर घरों के बाहर बनाए जाते हैं यह पूजा करते समय प्रयोग में लाया जाता है
शुभ लाभ के डिजाइन ( Shubh Labh Design )
समय के बदलाव के अनुसार आप लोग बाग सिंदुरि या मिट्टी से बनाए हुए Shubh Labh -शुभ लाभों की जगह पर हाथों से बने हुए कारीगरों द्वारा बने हुए आर्टिफिशियल शुभ लाभ को घरों में प्रयोग करना पसंद करते हैं तो इसी को देखते हुए हम आपको शुभ लाभ के कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जो कि आप नीचे देख सकते हैं आप इनको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इसी कारीगर से या किसी शॉप पर जाकर इनको खरीद या बनवा सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले आगे आगे हम आपके लिए हिंदू धर्म या अन्य किसी धर्म से संबंधित चीजें प्रस्तुत करते रहेंगे .



Also, read about- Naag Panchami